अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से H-1B वीजा के लिए अतिरिक्त फीस 1,00,000 डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) करने और इस नियम को रविवार (21 सितंबर, 2025) से लागू करने की घोषणा के बाद अमेरिका के हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मच गई.

Continues below advertisement

ट्रंप की इस घोषणा की खबर फैलते ही कई भारतीय टेक प्रोफेशनल्स ने अपनी यात्रा को कैंसिल कर विमान से उतरने तक का फैसला किया. दरअसल, इस वक्त कई भारतीय प्रोफेशनल्स अगले हफ्ते से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा की छुट्टियों के लिए अमेरिका से भारत की यात्रा करने वाले थे. लेकिन ट्रंप के ऐलान के बाद वे भारत के लिए प्रस्थान करने वाले विमान से उतर गए.

वहीं, दूसरी ओर जो भारतीय पहले से भारत आए हुए थे, उन्होंने इस फैसले के बाद अमेरिका जाने वाली सीधी उड़ानों के किराये में अचानक हुई बढ़त देखी. एयरलाइन कंपनियों ने इस अफरातफरी का फायदा उठाने के लिए भारत से अमेरिका जाने वाले अपनी विमानों के किराये में खासा इजाफा कर दिया. क्योंकि H-1B वीजाधारकों में करीब 70 परसेंट भारतीय मूल के नागरिक होते हैं, इसलिए ट्रंप के इस कदम का सबसे ज्यादा असर भारतीय मूल के नागरिकों पर पड़ रहा है.

Continues below advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के तहत क्या है नियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अमेरिकी समयानुसार रविवार (21 सितंबर, 2025) को रात 12:01 बजे EDT (भारतीय समयानुसार सुबह 09:31 बजे IST) तक अमेरिका में प्रवेश कर लीजिए. इसके बाद कोई भी H-1B कर्मचारी अमेरिका में दाखिल नहीं हो सकेगा और ऐसा तब किया जाएगा, जब तक कि अमेरिका में उसे नौकरी देने वाली कंपनी 1,00,000 डॉलर की अतिरिक्त फीस का भुगतान न कर दे.

21 सितंबर की डेडलाइन से हर तरह मचा हड़कंप

ट्रंप की ओर से आदेश जारी करने के बाद अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और जेपी मॉर्गन जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने अपने H-1B वीजाधारक कर्मचारियों को अमेरिका से बाहर नहीं जाने की सलाह दी है. इसके अलावा, उनकी कंपनी के जो भी कर्मचारी पहले से देश के बाहर गए हुए हैं, उन सभी को तुरंत अमेरिका लौटने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ेंः टैरिफ पर बातचीत शुरू होते ही ट्रंप के 'वीजा बम' ने भारत को दे डाला ट्रेड डील से भी बड़ा झटका