Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व में दूत स्टीवन विटकॉफ ने शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मोटे तौर पर स्वीकार कर लिया है कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं हो पाएगा.

Continues below advertisement

अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन के साथ एक इंटरव्यू में विटकॉफ ने कहा कि जेलेंस्की और यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने काफी हद तक स्वीकार कर लिया है कि वे नाटो के सदस्य नहीं बनने जा रहे हैं. विटकॉफ ने कहा, 'यदि कोई शांति समझौता होने जा रहा है तो यूक्रेन नाटो का सदस्य नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि यह बात काफी हद तक स्वीकार्य है'.

'यूक्रेन में चुनाव होंगे'

Continues below advertisement

दूत ने यह भी दावा किया कि यूक्रेनी नेतृत्व ने चुनाव कराने पर सहमति जताई है लेकिन उन्होंने कोई ब्यौरा नहीं दिया. कार्लसन के यह पूछने पर कि क्या यूक्रेन में चुनाव होंगे. विटकॉफ ने कहा, 'हां होंगे, वे इसके लिए सहमत हो गए हैं. यूक्रेन में चुनाव होंगे'. राष्ट्रपति चुनाव 2024 में होने की उम्मीद थी लेकिन देश के मार्शल लॉ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया जो रूस के साथ चल रहे संघर्ष की शुरुआत से ही लागू है. एक महीने पहले ट्रंप ने जेलेंस्की को बिना चुनाव वाला तानाशाह करार दिया था.

'ट्रंप के नेतृत्व में इस साल स्थायी शांति की उम्मीद'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक घंटे तक फोन पर 'बहुत अच्छी' बातचीत की. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने के एक दिन बाद उनकी जेलेंस्की के साथ ये फोन वार्ता हुई. जेलेंस्की ने बाद में कहा कि उनका मानना ​​है कि ट्रंप के नेतृत्व में इस साल स्थायी शांति हासिल की जा सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर संभावित अमेरिकी स्वामित्व पर भी चर्चा की गई. हालांकि, बाद में जेलेंस्की ने कहा कि यह केवल रूस के कब्जे वाले जापोरिज्जिया प्लांट के बारे में था. कॉल का लहजा पिछले महीने से अलग लगता है जब यूक्रेनी राष्ट्रपति की व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ तीखी बहस हुई थी. पहली बार दोनों नेताओं ने ओवल ऑफिस में हुई बैठक के बाद बुधवार को बातचीत की. हालांकि तब से दोनों देशों की टीमें सऊदी अरब में मिल चुकी हैं और प्रस्तावित 30-दिवसीय युद्ध विराम पर बातचीत कर चुकी हैं.

'आंशिक युद्धविराम के लिए तैयार'

युद्ध विराम प्रस्ताव को यूक्रेन और अमेरिका का समर्थन प्राप्त है लेकिन ट्रंप के साथ बातचीत के बाद व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में तत्काल और पूर्ण युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने केवल ऊर्जा ढांचे पर हमलों को रोकने पर सहमति व्यक्त की. ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि वह आंशिक युद्धविराम के लिए तैयार हैं, जिसमें ऊर्जा ढांचे, रेल और बंदरगाहों पर हमलों को रोकना शामिल है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि अगर मॉस्को ने युद्धविराम की शर्तों का उल्लंघन किया तो उनका देश जवाबी कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें:

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, RSS ने भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार; UN से भी हस्तक्षेप की अपील