डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी 2025) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. शपथ लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप एक्शन में दिखे और उन्होंने अपने पहले ही भाषण में तमाम बड़े ऐलान कर दिए. डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका में ड्रग्स तश्कर आतंकी घोषित होंगे. अवैध अप्रवासियों को बाहर किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है. इस दिन से हमारा देश फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में फिर से सम्मानित होगा. अमेरिका फिर बड़ा और महान बनेगा. अब अमेरिका में तेजी से बदलाव होगा. हम अमेरिका में घुसपैठ नहीं होने देंगे. अमेरिका फर्स्ट नीति पर काम करेंगे. अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और असाधारण होगा. मैं इस विश्वास और आशा के साथ राष्ट्रपति पद पर लौटा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं. देश में बदलाव की लहर चल रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े ऐलान- अमेरिका फर्स्ट नीति पर काम करेंगे.- मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा.- अमेरिका में ड्रग्स तश्कर आतंकी घोषित होंगे. - अमेरिका में अब सबको बोलने की आजादी होगी.- अवैध अप्रवासियों को बाहर किया जाएगा.- अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर मेल और फीमेल होंगे. - पनामा नहर पर नियंत्रण वापस लेंगे.- गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम गल्फ ऑफ अमेरिका करेंगे.- External Revenue Service का ऐलान किया.- मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाएंगे.- Drill Baby Drill नीति घोषित.- रंगभेद नहीं, प्रतिभा को प्राथमिकता.- दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे.- अमेरिका में सेंशरशिप नहीं.- चीन का दबदबा खत्म करेगें.- अमेरिकी सेना अपने मिशन के लिए आजाद.- दूसरे देशों की जंग में नहीं जाएगी अमेरिकी सेना.- दुनिया अब हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगी.- अमेरिका में कानून का राज होगा.- बाइडेन ने कानून का गलत इस्तेमाल किया, जो अब नहीं होगा.- अमेरिका फिर से मैन्यूफ्रेक्चरिंग का हब बनेगा.- अंतरिक्ष में अमेरिका का परचम लहराएंगे.- अमेरिका के सामने कुछ भी असंभव नहीं.- अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे.- हम सपने देखेगें और उनको पूरा करेंगे.
'ड्रग्स तस्कर आतंकी घोषित होंगे, अवैध अप्रवासियों को बाहर करेंगे', राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए ये बड़े फैसले
विशाल पाण्डेय | Prabhanjan Bhadauriya | 21 Jan 2025 12:26 AM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही घोषणा की कि अमेरिका में ड्रग्स तश्कर आतंकी घोषित होंगे. अवैध अप्रवासियों को बाहर किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की.
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप