वॉशिंगटन/लंदन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और अदाकारा मेगन मर्केल की शादी में शामिल नहीं होंगे. यह शादी 19 मई को होनी है. इस जोड़ी ने राजनीतिक नेताओं को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है हालांकि व्यक्तिगत संबंध इसमें अपवाद होगा. ब्रिटेन की शाही गद्दी के पांचवे दावेदार 33 साल के हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मार्केल 19 मई को शादी करने जा रहे हैं.


सीएनएन की खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि ट्रंप और अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप को इस शादी के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. डाउनिंग स्ट्रीट की खबर के मुताबिक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे भी शादी में आमंत्रित नहीं हैं.


शादी का समारोह विंडसर प्लेस के सेंट जॉर्ज चैपल में आयोजित होना है. यह स्थान वेस्टमिनिस्टर एबे से छोटा है, जहां पर हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी हुई थी.