Delta Plane Crash Video: कनाडा के टोरंटो में पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार (17 फरवरी, 2025) को एक बड़ा हादसा हो गया. डेल्टा एयरलाइंस का एक प्लेन पलट गया. घटना में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं. विमान में 80 लोग सवार थे. बर्फीले तूफान के बाद तेज हवा के बीच ये प्लेन पलट गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हालांकि दुर्घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, फिलहाल जांच की जा रही है. इन सब के बीच इस हादसे से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पीट कोकोव नाम के यात्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस शख्स को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अधिकारियों ने विमान के अंदर से बचाया. फुटेज में देखा जा सकता है कि यात्रियों को उल्टे विमान से बाहर निकाला जा रहा है और दमकल की गाड़ी बाहर से उस पर पानी का छिड़काव कर रही है.

‘मैं उल्टी लटकी हूं’

इसके अलावा एक अन्य वीडियो में प्लेन पलटने के बाद एक महिला यात्री अपनी सीट पर उल्टी लटकी हुई दिखाई दे रही है. महिला कहती है, ‘मेरा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और मैं उल्टी लटकी हूं.’ वीडियो में दिखाया गया है कि डरे हुए यात्री विमान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं और सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

एक अन्य यात्री जॉन नेल्सन ने भी फेसबुक पर घटना के बाद का एक वीडियो पोस्ट किया. बाद में उन्होंने सीएनएन को बताया कि लैंडिंग से पहले किसी भी असामान्य चीज का संकेत नहीं मिला था. उन्होंने बताया, "हम जमीन से टकराए फिर हम एक साइड में हो गए और फिर उल्टे हो गए. मैंने अपनी बेल्ट खोली और नीचे उतरा. कुछ और लोग भी उल्टे लटके हुए थे."

पियर्सन हवाई अड्डे ने क्या कहा?

इससे पहले सोमवार को पियर्सन हवाई अड्डे ने कहा था कि उसे तेज हवाओं और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. बर्फीले तूफान की वजह से हवाई अड्डे पर 22 सेमी (8.6 इंच) से ज्यादा बर्फ गिरी. कई उड़ाने छूट गईं.

ये भी पढ़ें: एक और बड़ा विमान हादसा, टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पलटा डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन