Delta Flight Emergency Landing : न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस का एक फ्लाइट को सोमवार (24 फरवरी) की सुबह अटलांटा में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दरअसल, इस विमान के उड़ान भरने के बाद इसके केबिन में धुआं भर गया, जिसके कारण प्लेन को वापस अटलांटा लौटना पड़ा और रनवे पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन निर्माता कंपनी बोइंग 717 का प्लेन को डेल्टा एयरलाइंस 876 के तौर पर ऑपरेट किया जाता है. यह प्लेन अटलांटा से 99 यात्रियों और प्लेन के क्रू मेंबर्स के साथ साउथ कैरोलिना के लिए रवाना हुई थी, लेकिन प्लेन के उड़ान भरने के बाद केबिन में धुआं भरने के कारण सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे पायलट ने प्लेन को वापस हर्ट्सफील्ड-जैक्शन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ वापस मोड़ दिया.

प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए निकाला गया. हालांकि, इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

लोगों ने बताया, कैसा था प्लेन का अंदर का माहौल

11अलाइव न्यूज की ओर से शेयर किए गए वीडियो में एक यात्री ने कहा, “हमें प्लेन से इमरजेंसी लैंडिंग के बाद निकाला जा रहा है. मैंने प्लेन के अंदर पूरे समय रिकॉडिंग की है. मैंने इवैकुएशन, धुआं और सब कुछ रिकॉर्ड किया.” लैंडिंग से पहले प्लेन के अंदर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में यात्रियों के केबिन में भरे धुएं के बीच अपनी नाक को ढकते देखा गया.

वहीं, एक अन्य यात्री ने सीएनएन से कहा, “अटलांटा के उड़ान के 5 से 10 मिनट के बाद प्लेन के केबिन में धुआं भरना शुरू हो गया था. इसके बाद कुछ यात्रियों ने इसे लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इस दौरान लोग धुआं-धुआं चिल्लाने लगे.” एक यात्री ने कहा, “हमलोग करीब 20 मिनट तक हवा में ही रहे, क्योंकि हमारे प्लेन के लैंडिंग में कुछ समय लग रहा था.”

घटना के बारे में कंपनी की ओर से क्या कहा गया?

डेल्टा के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “विमान के क्रू ने उड़ान भरने के बाद केबिन में धुआं देखा तो उन्होंने विमान को अटलांटा वापस लाने के लिए सभी नियमों का पालन किया. हमारे लिए सभी यात्रियों की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है और हम यात्रियों से इस घटना के लिए माफी मांगते हैं.”

यह भी पढ़ेंः मुट्ठी भींची, पोडियम पर कूदे, छाती भी पीटी...शहबाज शरीफ ने भारत का नाम लेकर पागलपन की सारी हदें कर दीं पार