ठंड में जानलेवा प्रदूषण की बड़ी वजह एक बड़ा केमिकल रिएक्शन, अमेरिका तक है चपेट में

ठंड में जानलेवा प्रदूषण की एक बड़ी वजह हाइड्रॉक्सीमेथेनसल्फोनेट (HMS) नामक रसायन का निर्माण है. यह रसायन हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों (एरोसोल) में बनता है और फेफड़ों के लिए हानिकारक हो सकता है.

लद्दाख का द्रास और अलास्का का फेयरबैंक्स दोनों ही शहर सर्दियों में कड़ाके की ठंड का सामना करते हैं. द्रास में तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, जो इसे भारत का सबसे ठंडा इलाका बनाता है.

Related Articles