Libya Floods: उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में तूफ़ान के बाद आई बाढ़ भीषण तबाही मचाए हुए है. अब तक बाढ़ के कारण तकरीबन 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग लापता हैं. यह संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. दरअसल, लीबिया के पूर्वी इलाके भारी बारिश और तूफान की चपेट में हैं, जिसने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है.


लीबिया के प्रधानमंत्री ओसामा हमाद ने कहा कि पूर्वी शहर डर्ना में ज्यादातर मौतें हुई हैं. तूफान के कारण कई प्रांतों में भारी बारिश हुई और अचानक बाढ़ आ गई. ऐसे में हालात बिगड़ते चले गए. उन्होंने कहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है. हालांकि अभी भी सैकड़ों लोग लापता है. इसके साथ ही हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मृतकों के लिए देश में तीन दिन शोक की घोषणा की गई है. 


डर्ना शहर के हालात बेहद खराब 


पूर्वी लीबिया प्रशासन के एक मंत्री ने मंगलवार (12 सितंबर) को बताया कि पूर्वी लीबिया के शहर डर्ना में बाढ़ की चपेट में आने से 1,000 से ज्यादा शव बरामद किए गए हैं. हालांकि, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज़ के टैमर रमज़ान ने कहा कि वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा है. करीब दस हजार लोग अभी भी लापता है, जिनकी कोई खोज-खबर नहीं मिल रही है. 


बांध टूटने के बाद बिगड़े हालात 


न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में एक मानवीय एजेंसी का हवाला देते हुए दावा किया है कि अकेले डर्ना शहर में लगभग 2,000 लोग मारे गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ ने पूर्वी लीबिया के कई शहरों में जमकर तबाही मचाई है, लेकिन सबसे ज्यादा तबाही डर्ना में हुई है, जहां भारी बारिश और बाढ़ ने बांध को तोड़ते हुए हजारों लोगों को बहा दिया . 






रिपोर्ट के अनुसार, यह तबाही डेनियल नाम के तूफान से आई है. इसने पिछले हफ्ते ग्रीस में भी काफी नुकसान पहुंचाया था. लीबिया से जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं वह बेहद ही चिंताजनक हैं. लोग अपनी गाड़ियों की छत पर फंसे हुए  मदद की गुहार लगा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Australia Parliament: महिला सांसद ने संसद के अंदर यौन शोषण का लगाया आरोप, कहा- नेता मेरे गर्दन तक आकर...