PM Modi on Cyprus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं. वह सबसे पहले साइप्रस पहुंचे, जहां उन्हें साइप्रस का सबसे बड़ा सम्मान दिया गया. इस दौरान पीएम मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र भी पहुंचे. यहां निकोसिया की सांसद माइकेला काइथ्रेओटी म्हाल्पा ने पीएम मोदी के पैर छूकर स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने माइकेला के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस और प्रधानमंत्री मोदी ने निकोसिया के निकट पहाड़ों का दौरा किया, जो तुर्किये के कब्जे में हैं. इन पहाड़ों पर लिखे शब्द साइप्रसवासियों को याद दिलाते हैं कि उनके देश का एक बड़ा हिस्सा साल 1974 से तुर्किये के कब्जे में है.
2023 में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने छुए थे पीएम मोदी के पैर
साल 2023 में जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर गए थे. तब भी पीएम मोदी का कुछ इसी तरह स्वागत सम्मान किया गया था. आइलैंड देश पापुआ न्यू गिनी जब पीएम मोदी पहुंचे थे तो विमान से उतरते ही वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका सत्कार किया था.
पीएम मोदी साइप्रस से कनाडा के लिए रवाना हुए. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी कनानास्किस जाएंगे. कनाडा के बाद पीएम मोदी क्रोएशिया की यात्रा पर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: