चीन में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि होने से दुनियाभर में टेंशन बढ़ गई है. अब अमेरिका में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के हालिया डाटा के मुताबिक 1 मार्च से 10 मार्च तक अमेरिका में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली. कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर रखने वाले एक नेटवर्क ने अमेरिका के कई हिस्सों में संक्रमण बढ़ने की चेतावनी दी है. इससे सभी लोगों की चिंता बढ़ गई है. 

सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 1 फरवरी से 10 फरवरी के दौरान कोरोना संक्रमण के जितने मामले थे, वे पिछले 1 महीने में करीब दोगुने हो गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि ओमिक्रोन वैरीएंट का कहर लगातार कम हो रहा है. देश के कई हिस्सों में लोग वापस कार्यालयों में लौट रहे हैं और मास्क नियमों में ढील दी गई है. संभावना है कि इसी वजह से संक्रमण बढ़ रहा है और कई लोग हाल ही में संक्रमित हुए हैं. 

डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी

बीते एक हफ्ते में चीन की राजधानी बीजिंग, शंघाई समेत शेनजेन, जिआंग्सु, शेडोंग और झेजियांग प्रांतों में कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वर्तमान में कई जगहों पर कुल 3 करोड़ से ज्यादा आबादी लॉकडाउन में कैद है. इसी बीच डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक मारिया वान करखोव ने कहा है कि दुनिया में ओमिक्रोन और डेल्टा के मिश्रण से नया वैरिएंट विकसित हो सकता है, जो महामारी की चौथी लहर ला सकता है. एक बार फिर से चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने से दुनियाभर में इस बीमारी को लेकर चिंता बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: कीव पर रूसी एयरस्ट्राइक में 4 की मौत, 16 मंज़िला रिहायशी इमारत में भी लगी आग, कई बिल्डिंग्स पर हमला

Russia-Ukraine War: रूस से जंग के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान- नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन