इस्लामाबाद: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उस याचिका को सुनवाई के लिये स्वीकार कर लिया जिसमें पद से हटाये गये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डालने और उनके खाते फ्रीज करने का अनुरोध किया गया है.

Continues below advertisement

वकील रईस अब्दुलवाहिद की इस याचिका पर पहली सुनवाई सोमवार को होगी. डॉन न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक याचिका में मांग की गयी है कि शरीफ और उनके बच्चों- हसन, हुसैन, मरियम, दामाद कैप्टन सफदर और पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार के नाम ईसीएल में डाले जाएं और उनके खातों से लेन-देन पर पाबंदी लगायी जाये.

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के पनामा पेपर केस मामले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद छोड़ने का आदेश देने के कुछ ही दिनों बाद यह याचिका अदालत में दायर की गयी है.

Continues below advertisement

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार कार्यालय ने अब्दुल वाहिद की याचिका से आपत्तियां हटाते हुये उस पर पहली सुनवाई के लिये सात अगस्त की तारीख मुकर्रर की है.