रूस में राष्ट्रपति से हाथ मिलानेवाले डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की पुष्टि की है. अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने सेल्फ आइसोलेशन में चले जाने की बात कही है.

डॉक्टर पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव

कोरोना वायरस कितना घातक हो सकता है इसका सबूत उस वक्त मिला जब रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन एक अस्पताल का मुआयना करने गए. मॉस्को के नजदीक अस्पताल नंबर 40 में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था. जहां डॉक्टर डेनिस प्रोसिंको मुख्य फिजिशियन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. रॉयटर्स के मुताबिक पिछले मंगलवार को अस्पताल का मुआयना करने आए राष्ट्रपति पुतिन से उन्होंने हाथ मिलाया था. उसके बाद डॉक्टर में कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण पाए गए. जांच में डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में चले जाने पर भी काम करना जारी रखेंगे.

मुलाकात की तस्वीर पर उठ रहे सवाल 

डॉक्टर के एलान के बाद राष्ट्रपति दफ्तर से पुतिन की कोरोना जांच के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले बताया गया था कि पुतिन लगातार कोरोना की जांच करवाते रहे हैं और सबकुछ ठीक है. 24 मार्च की सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति सुरक्षा उपकरण पहने हुए नहीं थे.

आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत, जानें- किन सेक्टर्स में क्या होंगे बदलाव

Coronavirus को लेकर आज भी सुप्रीम कोर्ट करेगा 2 याचिकाओं की सुनवाई