China: कोरोना वायरस की उत्पत्ति कैसे हुई, यह आज भी एक रहस्य बना हुआ है. वायरस की उत्पत्ति को लेकर कई तरह के दावे किए जा चुके हैं. वैज्ञानिकों के दावों के अनुसार, चीन के वुहान बाजार से ही इसकी उत्पत्ति हुई है. अब एक चीनी वैज्ञानिक ने दावा किया कि हो सकता है कि कोविड-19 (COVID-19) वायरस मनुष्यों में उत्पन्न हुआ हो.


बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी के टोंग यिगैंग ने कहा कि वुहान में हुआनन सीफूड मार्केट से लिए गए वायरल सैंपल के जेनेटिक सीक्वेंस कोविड से संक्रमित मरीजों के लगभग समान थे. इससे पता चलता है कि कोविड की उत्पत्ति मनुष्यों से ही हुई हो. इस दौरान चीनी वैज्ञानिक ने उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस वुहान बाजार में चमगादड़ों से मनुष्यों में आया था या रैकून कुत्ते कोविड-19 वायरस के स्रोत हो सकते हैं.


चीनी राज्य परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान टोंग यिगैंग ने कहा कि वैज्ञानिकों ने जनवरी 2020 और मार्च 2020 के बीच वुहान बाजार से 1,300 से अधिक पर्यावरण और जमे हुए जानवरों के नमूने लिए. इसके बाद उन्होंने पर्यावरण के नमूनों से वायरस के तीन स्ट्रेन को अलग किया. 


इस कार्यक्रम में चीनी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के शोधकर्ता झोउ लेई ने कहा कि जिस जगह पर पहली बार कोविड की खोज हुई थी, जरूरी नहीं कि उसी जगह से इसकी उत्पत्ति हुई हो.


चीन ने साधा  WHO पर निशाना 


गौरतलब है कि इसे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोविड-19 वायरस को लेकर चीन से अनुवांशिक जानकारी साझा करने को कहा था. इस पर चीन ने प्रतिक्रिया देते हुए WHO पर निशाना साधा. जानकारी साझा करने वाले डब्ल्यूएचओ के बयान को चीन ने घृणास्पद और अपमानजनक बताया. 


 WHO ने क्या कहा 


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन को पर्याप्त डेटा साझा नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी. डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि चीन के पास की जानकारी की पूरी पहुंच के बिना सभी परिकल्पनाएं कागजी ही हैं. 


ये भी पढ़ें: India UK Trade Talks: लंदन में खालिस्तान-समर्थकों के हमले के बाद कार्रवाई न करने पर ब्रिटेन को भारत ने दिया बड़ा झटका