दुनियाभर के ज्यादातर देशों समेत अमेरिका ने कोरोना संक्रमण के आगे घुटने टेक दिए हैं. लगातार बढ़ता कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल अमेरिका, भारत और ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है, लेकिन कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका में 2.2 लाख से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं, वहीं 3900 से ज्यादा संक्रमितो की मौत हुई है.

24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 2 करोड़ 15 लाख 75 हजार 544 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कोरोना से अब तक 3 लाख 65 हजार 591 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है.

24 घंटे में कोरोना से 3,900 से ज्यादा मौत 

पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण के 2 लाख 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकी इसी दौरान 3,900 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. फिलहाल वर्तमान में अमेरिका में 83 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

दुनियाभर में 8.6 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा

बता दें कि अमेरिका विश्व का पहला ऐसा देश है जहां कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है. अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना के कोरोना की वैक्सीन लगाने का भी काम चल रहा है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान पूरी दुनिया में 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 8 करोड़ 68 लाख के पार पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ेंः मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर की गिरफ्तारी का अमेरिका ने किया स्वागत, 26/11 का दोषी करार देने की कही बात

अमेरिकी रिपोर्ट का दावा- ओबामा प्रशासन ने जानबूझकर अल-कायदा से जुड़े संगठन को फंडिंग दी