Coronavirus: ईरान में होगी और ज्यादा सख्त पाबंदी, संक्रमण की रोकथाम के लिए नई कवायद
ईरान ने कोविड-19 संबंधित नियमों को और ज्यादा सख्त करने का फैसला लिया हैराष्ट्रपति ने कहा है कि बढ़े मामलों को देखते हुए और ज्यादा पाबंदियां लगाई जाएंगी

Coronavirus: ईरान में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 की और ज्यादा सख्त पाबंदियां होने जा रही हैं. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ऐलान किया है कि देश में शनिवार से नियमों को ज्यादा सख्त किया लगाएगा. नए नियमों के तहत गैर आवश्यक श्रेणी के कारोबार जैसे फुटकर दुकान, मॉल, जिम, सिनेमा शाम छह बजे से अगली सुबह तक बंद रहेंगे.
ईरान कोविड-19 की पाबंदियों को और सख्त करेगा
अधिकारियों का कहना है कि कारोबार बंद करने का फैसला मजबूरी में उठाया गया है. हिमायत में नहीं होने के बावजूद 'हद' तय किए जाने की जरूरत है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कम से कम 150 नगर और शहरों को 'ऑरेंज' रंग की रेटिंग दी गई है. ये कोरोना वायरस अलर्ट का लेवल 2 है. इसके अलावा, मुल्क में कोरोना वायरस प्रकोप की गंभीरता को बताने के लिए राजधानी तेहरान में 'रेड' या लेवल 3 रंग का कोड-सिस्टम विकसित किया गया है.
पश्चिम एशिया में ईरान संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित
ईरान में पहले मामूली पाबंदी लगाई गई थी और पूरी तरह लॉकडाउन नहीं लगाया गया था. फिर भी, पिछले महीने कोरोना वायरस मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. ईरान पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित होनेवाला देश है. राष्ट्रपति हसन रूहानी बार-बार कह चुके हैं कि देश अमेरिकी पाबंदियों के कारण शट डाउन का सामना नहीं कर सकता. मगर, स्वास्थ्य अधिकारी राजधानी में पूरी तरह लॉकडाउन की मांग करते रहे हैं.
ईरान में इससे पहले संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित शहरों में यात्रा प्रतिबंध लगाया गया था. संक्रमण की गंभीरता दर्शाने के लिए 25 प्रातों को 'रेड' जोन में घोषित किया गया था. पिछले सप्ताह रोजाना संक्रमण के मामले 10 हजार उजागर हो चुके हैं. ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 7 लाख 62 हजार से ज्यादा हैं जबकि मरनेवालों की संख्या 41 हजार 500 के करीब है.
Urvashi Rautela ने दिवाली के मौके पर किया धमाकेदार डांस, खूब देखा जा रहा है Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















