शहर के स्वास्थ्य आयुक्त ओक्सीरिस बारबोट ने कहा, ‘‘ये आंकड़े विषाणु के हमारे शहर पर पड़े असर को दिखाता है. इस महामारी के स्तर का पता लगाने में हमारी मदद करेंगे और हमारे फैसलों के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे।’’ विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार, जिन लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया गया है, वे ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए थे. लेकिन उनके मौत के प्रमाणपत्र में मौत की वजह कोविड-19 या उसके जैसी कोई बीमारी बताई गई है.
अमेरिका में तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग का सबसे अधिक दंश न्यूयॉर्क शहर ने झेला है जहां पूरे देशभर में मारे गए लोगों की लगभग आधी संख्या है. गत सप्ताह मेयर बिल डी ब्लासियो ने बताया था कि घरों में मारे गए कई लोगों को कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के तौर पर नहीं गिना गया जबकि उनकी मौत का कारण यह बीमारी रही होगी. नर्सिंग होम्स और अन्य देखभाल केंद्रों में भी और मौतें होने की आशंका है.
ये भी पढ़े.
दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, सिर्फ न्यूयॉर्क शहर में 10 हजार की मौत
Coronavirus: Pakistan में हिन्दू और ईसाईयों नहीं मिल रहा राशन