चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ्ते के अंत में तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया जाएंगे. राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के निमंत्रण पर ग्योंगजू में आयोजित होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (Asia-Pacific Economic Cooperation/APEC) की बैठक में शामिल होंगे. चीन ने शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी साझा की है.
चीन के आधिकारिक बयान के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे, जहां दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को कम करने के लिए महत्वपूर्व बातचीत होने की भी उम्मीद है.
चीन ने जारी किया आधिकारिक बयान
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को देश की राजधानी बीजिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के निमंत्रण पर ग्योंगजू में आयोजित होने वाले एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (APEC) के आर्थिक नेताओं की 32वीं बैठक में भाग लेंगे. इसके लिए चीनी राष्ट्रपति अगले हफ्ते गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) से शनिवार (1 नवंबर, 2025) तक दक्षिण कोरिया की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे.
ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस ने की घोषणा
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस ने पहले ही घोषणा जारी कर दी है. व्हाइट हाउस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.
इसके अलावा, व्हाइट हाउस ने यह भी कहा है कि ट्रंप और जिनपिंग की बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति की मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया की तीन एशियाई देशों की यात्रा के अंत में होगी.
यह भी पढे़ंः 'सब ठीक नहीं है', जयशंकर ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ, आतंकवाद पर UN के तौर-तरीकों पर उठाए सवाल