China’s Offer to Employees : एक चीनी कंपनी ने अपने कर्मियों को सालाना बोनस के लिए कथित तौर पर 11 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया. हालांकि कंपनी ने इस ऑफर के साथ कर्मियों के सामने एक अजीब-सी शर्त रख दी. कंपनी ने शर्त में कहा कि जितना गिन सको, उतना बोनस ले जाओ.
दरअसल, चीन के हेनन माइनिंग क्रेन को. लिमिटेड कंपनी ने अपने कर्मियों के सामने एक लंबे टेबल पर 70 करोड़ रुपये को रख दिए और कर्मियों को उनके सालाना बोनस को बढ़ाने के लिए 15 मिनट का समय दिया. चीनी कंपनी ने कर्मियों से शर्त में कहा कि 15 मिनट में जितनी नोट गिन पाओ, उतने बोनस के तौर पर ले जाओ.
सोशल मीडिया पर छा गया बोनस लेने का वीडियो
कंपनी के कर्मियों का बोनस लेने का यह वीडियो सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डुइन और वीबो पर शेयर किया गया. लेकिन इसके बाद यह वीडियो दुनिया भर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छा गया.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहुत बड़े टेबल पर नोटों को बिछाया गया है. टेबल की चारों तरफ कंपनी में काम करने वाले लोग खड़े हैं. बताया गया कि इस दौरान कंपनी के एक कर्मचारी ने दिए गए समय में अपने सालाना बोनस के तौर पर 100,000 यूआन (करीब 12.07 लाख रुपये) बटोर लिए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “हेनेन कंपनी अपने कर्मियों के सालाना बोनस पर मिलियन से ज्यादा खर्च कर रही है. सभी कर्मी जितना गिन सके, उतना बोनस अपने घर ले जा सकते हैं.”
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए अलग-अलग रिएक्शन
कंपनी के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने अपने अलग-अलग रिएक्शन्स दिए. कुछ लोग इसे देखकर हैरान हुए तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की. वहीं, कुछ यूजर्स ने कंपनी के बोनस देने के इस तरीके पर भी सवाल उठाए हैं.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “यह वास्तव में प्रेरणा देने वाला और ग्रैंड है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं इसी तरह का पेपरवर्क करना चाहता हूं, लेकिन कंपनी का प्लान कुछ और ही हैं.” तीसरे यूजर ने कहा, “इस सर्कस के कारनामे की जगह कंपनी बोनस को सीधे कर्मियों के अकाउंट में क्रेडिट कर सकती थी. यह बहुत ही शर्मनाक है.”
कंपनी पहले भी दे चुकी है इस तरह के बोनस
यह पहली बार नहीं है जब हेनन माइनिंग क्रेन को. अपने कर्मियों को बोनस देने के लिए चर्चा में आई है. साल 2023 में भी कंपनी ने एनुअल डिनर के दौरान बड़े पैमाने पर कैश बांटे थे.
यह भी पढे़ंः अमेरिकी ट्रांसवुमन का नए पासपोर्ट में बदल दिया गया जेंडर, ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश के बाद हुई कार्रवाई