China News: चीन में एक कंपनी ने करोड़ों रुपये कर्मचारियों को बोनस के तौर पर बांट दिए. कंपनी के प्रबंधकों ने बोनस देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. पहले उन्‍होंने ऑफिस पार्टी के दौरान स्टेज पर नोटों का ढेर लगा दिया और फिर बारी-बारी से वे नोट कर्मचारियों में बांटे.

इसी तरह कंपनी की ओर से 40 कर्मचारियों में 70 करोड़ रुपये बांट दिए गए. जिसमें तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को कंपनी ने 18-18 करोड़ रुपये दिए. यह दिलचस्‍प मामला है चीन (china) के हेनान प्रांत का. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हेनान प्रांत में क्रेन निर्माता कंपनी हेनान माइन (Henan Mine) की ओर से ऐसा अनोखा तरीका अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए अपनाया गया.

2 मीटर ऊंचा नोटों का ढेर लगाया

जब कर्मचारियों को नोटों के बंडल बांटे जा रहे थे तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. इस तरह बोनस दिए जाने के कई वीडियो अब चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. वहां इसकी खूब चर्चा हो रही है. चीन के Wibo प्‍लेटफॉर्म पर एक पोस्‍ट में बताया गया कि कंपनी हेनान माइन ने अपने कर्मचारियों को 61 मिलियन युआन का बोनस बांटा. इस राशि को अगर रुपये में आंका जाए तो 70 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. ये बोनस देने से पहले कर्मचारियों के बॉस ने स्टेज पर 2 मीटर ऊंचा नोटों का ढेर लगाया था. फिर उन नोटों को कर्मचारियों में डिस्ट्रीब्यूट किया.

इस तरह बोनस दिए जाने का वीडियो हेनान माइन कंपनी की ओर से 17 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. बताया गया था कि कोरोना महामारी के दौर में भी इस वित्त वर्ष में कंपनी ने पिछले साल से 23 पर्सेंट ज्यादा मुनाफा कमाया. ऐसे में कर्मचारियों खूब बोनस दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया उद्यान उत्सव का उद्घाटन, 2 महीने तक आमजन के लिए खुला रहेगा ऐतिहासिक बगीचा