पुणे: चीन के एक विद्वान ने कहा कि बीजिंग को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर सड़क नहीं बनानी चाहिए क्योंकि यह इलाका विवादित क्षेत्र है. शंघाई स्थित फुडान यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एसोसिएट डीन शेन डिंगली यहां राष्ट्रीय सुरक्षा पर चल रही बातचीत में ‘इमर्जिंग वर्ल्ड ऑर्डर’ विषय पर बोल रहे थे.


उन्होंने कहा, ‘‘चीन को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर सड़क बनाने के लिए भारत से मशविरा करना चाहिए. चीन को विवादित क्षेत्र में सड़क नहीं बनानी चाहिए क्योंकि इसे (क्षेत्र) लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद है.’’


बताते चलें कि चीन अपने BRI (बेल्ट एंड रोड) प्रोजक्ट के तहत दुनियाभर में व्यापार के नाम पर अपने पांव फैलाना चाहता है. विवादित क्षेत्र में बनने वाली सड़क उसी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. भारत ने अपने आप को इससे अलग रखा है. भविष्य में जब ऐसी किसी सड़क का निर्माण होता है तो ये भारत और चीन-पाकिस्तान के बीच बड़े विवाद की वजह बन सकती है!