China-Taiwan Relations: चीन की सेना ने ताइवान के चारों ओर युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है. यह जानकारी चीनी सेना के पूर्वी थिएटर कमांड के आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर दी गई है. इसमें बताया गया है कि सेना की ज्वाइंट फोर्स, नेवी और रॉकेट फोर्स इस अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.
चीन का कहना है कि यह अभ्यास ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने वालों के लिए एक कड़ी चेतावनी है. हाल के दिनों में चीन ने ताइवान पर अपना राजनीतिक और सैन्य दबाव बढ़ा दिया है. इस सैन्य अभ्यास को ताइवान के लिए एक धमकी के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है.
चीन ने कही थी ये बात
चीन पहले भी कह चुका है कि वह किसी भी हाल में ताइवान को अपने साथ मिलाएगा और इसके लिए बल प्रयोग भी एक विकल्प हो सकता है. चीनी सेना ने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य समुद्र और हवा में युद्ध की तैयारी करना है. इसके अलावा, समुद्री और जमीनी ठिकानों पर हमले, सैनिकों की संयुक्त ताकत बढ़ाने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों व समुद्री रास्तों को घेरने की रणनीति पर भी काम किया जा रहा है.
इशारों में दी ताइवान को धमकी
चीनी सेना के पूर्वी थिएटर कमांड ने वीबो पर घोषणा के तुरंत बाद "क्लोजिंग इन" नाम का एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में चीनी युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों को ताइवान के चारों ओर उड़ान भरते हुए दिखाया गया. इसके अलावा, ईस्टर्न थिएटर कमांड के वीचैट पेज पर "शेल" नाम से एक वीडियो डाला गया. इस वीडियो में ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते को एक कार्टून की तरह दिखाया गया था, जिसमें वे जलते हुए ताइवान के ऊपर चॉपस्टिक पकड़े हुए थे. इस एनीमेशन में कहा गया कि "परजीवी (पैरासाइट) ताइवान को जहरीला बना रहा है, उसे अंदर से कमजोर कर रहा है और अंत में विनाश की ओर ले जा रहा है."
पहले भी किया था युद्ध अभ्यास
पिछले महीने, मार्च में भी चीनी सेना ने ताइवान के पास सैन्य अभ्यास किया था. लेकिन उस बार एक खास बात यह थी कि बीजिंग ने पहले से इसकी कोई घोषणा नहीं की थी. इसके बजाय, जब यह बड़ा सैन्य अभ्यास खत्म हो गया, तब इसकी पुष्टि की गई.
बीजिंग के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने बताया था कि पीएलए (चीनी सेना) के पूर्वी थिएटर कमांड की नौसेना और वायुसेना ने हाल ही में लड़ाकू तैयारियों के लिए गश्त और संयुक्त अभ्यास किया था. यह अभ्यास ताइवान स्ट्रेट (ताइवान जलडमरूमध्य) पर नजर रखने के लिए किया गया था.