(Source: ECI | ABP NEWS)
'रूसी तेल खरीद पर लगाए प्रतिबंध तो देंगे करारा जवाब', अमेरिका ने दी धमकी तो चीन ने सुना डाला
China Warns USA: चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अमेरिका की यह नीति एकतरफा धमकाना और आर्थिक दबाव है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों को कमजोर करती है.

अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीदने पर चीन पर लगाए जा रहे दबाव के बीच, चीन ने अपने तेल आयात को पूरी तरह वैध और कानूनी बताया और चेतावनी दी कि अगर बीजिंग के हितों को नुकसान पहुंचाया गया तो वह कड़े जवाबी कदम उठाएगा.
अमेरिका के एकतरफा दबाव को आलोचना
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने मीडिया को बताया कि अमेरिका की यह नीति एकतरफा धमकाना और आर्थिक दबाव है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों को कमजोर करती है और वैश्विक उद्योग एवं आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालती है.
रूस के साथ व्यापार पूरी तरह वैध
लिन ने कहा कि चीन का रूस समेत दुनिया के देशों के साथ सामान्य व्यापार और ऊर्जा सहयोग पूरी तरह वैध और कानूनी है. उन्होंने अमेरिकी दावे का जवाब देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को रूस से तेल न खरीदने का आश्वासन दिया या नहीं, यह अलग मुद्दा है, लेकिन चीन अपने स्वाभाविक व्यापारिक अधिकारों से पीछे नहीं हटेगा.
ट्रंप का भारत पर निशाना
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वॉशिंगटन में कहा था कि अमेरिका भारत के रूस से क्रूड ऑयल खरीदने से खुश नहीं है. उनका तर्क था कि ऐसे आयात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के युद्ध को वित्तीय मदद पहुंचाते हैं.
अमेरिका ने चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया
इससे पहले बुधवार को अमेरिका ने चीन के खिलाफ सख्त चेतावनी दी. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिकी सेनेटर्स चीन से आयात पर 500% तक टैरिफ लगाने का समर्थन कर सकते हैं, खासकर रूस के साथ व्यापार को लेकर. बेसेंट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 85 अमेरिकी सीनेटर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह असाधारण अधिकार देने के लिए तैयार हैं, ताकि अभूतपूर्व टैरिफ लगाया जा सके. बेसेंट ने रूसी ऊर्जा खरीदने के लिए बीजिंग की आलोचना की और दावा किया कि इस तरह के आयात से रूसी वॉर मशीन को फायदा हो रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























