China on US in Israel-Iran Conflict: ईरान-इजरायल की जंग ने अचानक नया मोड़ ले लिया है. ईरान पर इजरायल के साथ अब संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी धावा बोल दिया है. ईरान के ऊपर हुए अमेरिकी हमले से चीन काफी नाराज हो गया है. चीन ने ईरान पर अमेरिकी हवाई हमलों की निंदा की है. इसके अलावा चीन ने अमेरिका को इतिहास न भूलने की हिदायत देते हुए कहा कि अमेरिका फिर से अपने पुराने रणनीतिक गलतियों को दोहरा रहा है.
चीन ने अमेरिका को दी हिदायत
चीन ने सरकारी मीडिया CGTN के जरिए अमेरिका को हिदायत दी है. चीनी सरकारी मीडिया ने अमेरिका की ओर से ईरान में की गई कार्रवाई को एक बेहद खतरनाक मोड़ करार दिया है. चीन ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका अपनी पुरानी राजनीतिक भूलों को फिर से दोहरा रहा है. इतिहास ने बार-बार दिखाया है कि जब भी मिडिल ईस्ट में सैन्य हस्तक्षेप होता है, तब-तब अनचाहे नतीजे सामने आए हैं. जिसमें लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष और क्षेत्रीय अस्थिरता शामिल है.” चीन का यह बयान साल 2003 के इराक युद्ध की ओर इशारा करता है.
चीन ने मिडिल ईस्ट में सैन्य टकराव की बजाए बातचीत को बताया सबसे अच्छा तरीका
चीन ने अपने बयान में कहा कि एक संतुलित और कूटनीतिक पहल मिडिल ईस्ट में जारी तनाव और सैन्य टकराव के बजाए बातचीत को प्राथमिकता देती है. चीन की ओर से कहा गया कि यह मिडिल ईस्ट में स्थिरता लाने का सबसे अच्छा तरीका है.
अमेरिका ने छह बी-2 बॉम्बर विमानों को किया था तैनात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-ईरान के बीच जारी युद्ध में सीधे तौर पर शामिल होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वे इस युद्ध में सीधे तौर पर शामिल होना चाहते हैं. इस बीच अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते अमेरिका के मिसौरी स्थित एयरफोर्स बेस से शनिवार (21 जून) को छह बी-2 बॉम्बर विमानों को गुआम एयर बेस के लिए रवाना कर दिया था.
अमेरिका के छह बी-2 बॉम्बर ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर गिराए बंकर बस्टर बम
अमेरिका के सबसे खतरनाक बॉम्बर विमान बी-2 ने बंकर बस्टर बमों के साथ गुआम के लिए उड़ान भरा था. वहीं, रविवार (22 जून) को अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइटों पर हवाई हमला कर दिया.
एक अमेरिकी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि छह बी-2 बॉम्बरों विमानों ने 30,000 पाउंड के वजन वाले एक दर्जन बंकर बस्टर बमों से ईरान के सबसे सुरक्षित न्यूक्लियर साइट फोर्डो पर हमला किया है. इसके अलावा एक बी-2 बॉम्बर विमान ने नतांज और इस्फाहान की न्यूक्लियर साइट्स पर बंकर बस्टर बम गिराए हैं.