Captain Pratima Bhullar Maldonad: भारतीय मूल की पुलिस ऑफिसर कैप्टन प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो अमेरिका (America) में पदोन्नति हुई हैं. प्रतिमा वहां न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police) डिपार्टमेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं. वह न्यूयॉर्क (New York) में क्वींन्स के साउथ रिचमंड हिल में 102वें पुलिस क्‍वार्टर का संचालन करती हैं. 


बता दें कि प्रतिमा का जन्‍म भारत के पंजाब में हुआ था. अमेरिका जाने से पहले वह नौ साल भारत में रहीं. उसके बाद वह न्यूयॉर्क के क्वींस चली गई थीं. वहां उन्‍होंने कहा, 'मैंने अपने जीवन के 25 साल से ज्यादा इस क्षेत्र में बिताये हैं. और, यह मुझे मेरे घर जैसा लग रहा है. यहां मुझे पिछले महीने कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया.'


चार बच्चों की मां हैं प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो 
सीबीएस न्यूज के मुताबिक, प्रतिमा अब चार बच्चों की मां हैं. उन्होंने सीबीएस न्यूज को बताया कि उनकी नई भूमिका सामुदायिक पुलिसिंग में मदद करेगी. उन्होंने कहा, "जो लोग अंग्रेजी नहीं बोल सकते या अंग्रेजी जिनके लिए दूसरी भाषा है, उनके लिए भाषा एक बाधा है." उन्‍होंने कहा,'मुझे भी पहले अंग्रेजी नहीं आती थी. मैंने यहां बड़े होते हुए वो दिन देखे. मगर, अब मुझे यहां ही रहना है.'




उन्होंने कहा, 'मेरी पदोन्नति एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं न केवल अपनी कम्‍युनिटी के लिए नहीं बल्कि उन महिलाओं और बच्चों के लिए भी एक बेहतर उदाहरण बनना चाहती हूं जो हमें हर दिन देखते हैं.' उन्‍होंने कहा कि इस रैंक तक पहुंचना आसान नहीं था. इसके लिए उन्‍होंने बहुत मेहनत की थी. 


साउथ रिचमंड हिल में सबसे बड़ी सिख कम्‍युनिटी
बता दें कि प्रतिमा अमेरिका के साउथ रिचमंड हिल में रहती हैं, जहां अमेरिका का सबसे बड़ा सिख समुदाय रहता है. वहां एक बड़ा गुरुद्वारा है. उस गुरुद्वारे में प्रतिमा ने माथा टेका. उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा, 'मैं बचपन में इस गुरुद्वारे में आया करती थी. अब एक कैप्टन के रूप में गई हूं, मुझे यह बहुत पसंद है.'


यह भी पढ़ें: Meet Manju Malhi: कौन हैं भारतवंशी मंजू मल्ही? जिन्हें मिला है किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह का न्योता