Indian Origin Canada PM Candidate : कनाडा में लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद पर चुनाव के लिए राजनीति लगातार जारी है. इस बीच भारतीय मूल की पूर्व कनाडाई सांसद और पीएम पद की उम्मीदवार रूबी ढल्ला ने मंगलवार (28 जनवरी) को अवैध अप्रवासियों पर अपने रूख को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कनाडा की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार रूबी ढल्ला ने वादा किया है कि अगर वो प्रधानमंत्री बनतीं हैं तो कनाडा से सभी अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करेंगी.

रूबी ढल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के रूप में मैं अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करूंगी और मानव तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर लगाम लगाऊंगी. ये मेरा आपसे वादा है.”

ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल की सीट से रह चुकी है सांसद

भारतीय मूल की पूर्व सांसद रूबी ढल्ला ने 2004 से 2011 तक ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल की अब बंद हो चुकी सीट से लोगों का प्रतिनिधित्व किया. ढल्ला आधिकारिक रूप से लिबरल पार्टी की नेता और संभावित रूप से कनाडा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने की दौड़ में शामिल हो गईं हैं.

वीडियो पोस्ट कर लोगों का जताया आभार

एक्स पर एक अन्य वीडियो पोस्ट में कहा, “आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवान का धन्यवाद, मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं. हम लिबरल पार्टी के नेता और कनाडा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर एक अश्वेत महिला का चुनकर इतिहास रचने की कगार पर हैं.”

उन्होंने कहा, “पहला चरण खत्म हो चुका है, अब हम दूसरे चरण की ओर बढ़ रहे हैं और देशभर के लिबरल्स के साथ संपर्क करेंगे, जिन्होंने हमारी पार्टी के सदस्य के रूप में साइन अप किया है. मैं लिबरल पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से उम्मीदवार स्वीकार किए जाने पर उत्साहित हूं. मेरी दावेदारी हमारी पार्टी और कनाडाई पॉलिटिकल सिस्टम में लोगों के एक नए डेमोग्रैफिक समूह को जोड़ेगी.”

कनाडाई लोगों और कनाडा के लिए लड़ने को उत्सुक हूं- रूबी ढल्ला

अपने चुनावी अभियान की विज्ञप्ति में रूबी ढल्ला ने कनाडा के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मैं कनाडा के लोगों के लिए खड़े होने और कनाडा के लिए लड़ने के लिए उत्सुक हूं. एक नेता के रूप में मैं पार्टी को वापस पार्टी सदस्यों के हाथों में लेकर आऊंगी और कनाडाई लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान के साथ सबके साथ खड़ी रहूंगी.”

यह भी पढ़ेंः ‘60 दिन पूरे हुए, अब इजरायल को वापस लौटना होगा’, युद्ध विराम समझौते पर बोले हिज्बुल्लाह नेता