Canada Cigarette Warning News: कनाडा ने अपने देशवासियों को धूम्रपान करने से रोकने और उन्हें छोड़ने के लिए प्रेरित करने की ओर एक कदम बढ़ाया है. यहां दो महीने पहले सरकार ने ऐलान किया था कि देश में बिकने वाली हर सिगरेट पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य चेतावनी लिखी होगी. जिसे अब लागू कर दिया गया है. इसी के साथ कनाडा ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
अब इस नए नियम के लागू किए जाने के बाद कनाडा में बेची जाने वाली हर सिगरेट पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य चेतावनी लिखी होगी. सिगरेट पर लिखा होगा कि 'सिगरेट नपुंसकता और कैंसर का कारण बनती है', इसके साथ ही लिखा होगा कि 'हर कश में जहर' है. सरकार का दावा है कि इस नए पहल के बाद देश में धूम्रपान करने वालों की तादात में कमी आएगी.
धूम्रपान छोड़ने में लोगों की मदद करेगी ये चेतावनी
बता दें कि कनाडा ने बीते मई में इस तरह के स्वास्थ्य संबंधी नए नियमों के बारे में घोषणा की थी, जिसको लेकर दुनिया भर में चर्चा हुई. नए नियम को लेकर घोषणा करते हुए कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि नए तम्बाकू उत्पादों की पैकेजिंग और चेतावनी नियम कनाडा सरकार के उन वयस्कों की मदद करने के लिए हैं जो धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं.
इस वजह से सरकार ने बनाया प्लान
कनाडा की पूर्व एडिक्शन मिनस्टर कैरोलिन बेनेट ने कहा कि सिगरेट पर छपी वैधानिक चेतावनी इसे खरीदने वाले आसानी से पढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग सिर्फ एक सिगरेट खरीदकर पीते हैं. ऐसे में सिगरेट के डिब्बे पर छपे वैधानिक चेतावनी को नहीं पढ़ पाते हैं.
इस बात को ध्यान में रख प्रत्येक सिगरेट पर इसे छापने का प्लान बनाया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि हर सिगरेट पर छपी चेतावनियों पर लोगों का ध्यान जाएगा. यह नियम 2035 तक देशभर में तंबाकू की खपत को पांच प्रतिशत से कम करने के देश के लक्ष्य का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: Hina Rabbani Khar On India: 'इंडिया वेर्स्टन देशों का डार्लिंग...', हिना रब्बानी ने भारत को लेकर उगला जहर