कनाडा में हुए एक सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार को ओंटारियो हाईवे पर शनिवार को हुआ. पांचों स्टूडेंट्स कार से जा रहे थे, रास्ते में कार की टक्कर एक ट्रैक्टर ट्रेलर से हो गई, जिसके बाद तीनों ने दम तोड़ दिया. कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने सोमवार को इस हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुखद हादसा शनिवार को हुआ.


भारतीय दूतावास ने व्यक्त की संवेदना


भारतीय उच्चायुक्त ने ट्विटर पर हादसे में मारे गए छात्रों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि टोरंटो में भारतीय दूतावास पीड़ितों के दोस्तों को हर संभव मदद मुहैया कर रहा है।


मरने वालों की हुई पहचान


क्विंटे वेस्ट ओंटारियो प्रांतीय पुलिस (ओपीपी) के मुताबिक, इस हादसे में मारे गए छात्रों की पहचान हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पांचों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है.






2 छात्र घायल हैं


इस हादसे के बाद कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त ने ट्विट किया है कि, "कनाडा में दिल दहला देने वाली त्रासदी: शनिवार को टोरंटो के पास एक कार दुर्घटना में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. दो अन्य अस्पताल में घायल हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना.. इनके परिवार वालों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है."


ये भी पढ़ें


पाकिस्तान में बढ़ते सियासी पारे के बीच इमरान खान की हालत पतली, दूध 150 रु लीटर और चीनी 100 रु किलो बिक रही


रूस के एयरस्ट्राइक से थर्राया यूक्रेन, कहा- 'अगला शिकार बनेंगे NATO देश', बिगड़े हालत में क्या बातचीत से निकलेगा नतीजा?