Camel Flu in FIFA World Cup : दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कतर से फीफा विश्व कप से वापस आ रहे फुटबॉल फैंस को चेतावनी दी है. विश्व के डॉक्टरों ने कहा कि कतर से घर लौटने वाले सभी फैंस को MERS के बारे में पता होना चाहिए . यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) ने भी डॉक्टरों से बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित लोगों का पता लगाने को कहा है. यूकेएचएसए ने मेट्रो के अनुसार कहा कि "यूके के निवासियों के लिए संक्रमण का जोखिम बहुत कम है, लेकिन इस क्षेत्र के भीतर जोखिम कारकों के संपर्क में आने वालों में इसका खतरा अधिक हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया एडवाइजरीऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर एक एडवाइजरी जारी करके कहा है कि कतर से लौटने वाले प्रशंसकों को MERS के बारे में पता होना चाहिए, और लोगों को स्वच्छता का पालन करना होगा, ऊंटों के साथ निकट संपर्क से बचने की भी बात कही गई है. इसके अलावा बिना पका हुआ मांस खाने से बचने की भी बात कही गई है. डॉक्टरों ने कहा कि इससे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. अब तक कितने मामले आए दुनिया भर में एमईआरएस मामलों में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर सलाह दी गई है. यूकेएचएसए के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2012 से अक्टूबर 2022 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को विश्व स्तर पर एमईआरएस-सीओवी के 2,600 मामलों की पुष्टि होने और और 935 लोगों की इससे संबंधित मौतों की सूचना मिली थी.
Camel Flu : कोरोना के बाद 'कैमल फ्लू' ने दी दस्तक, ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया हेल्थ एडवाइजरी
ABP Live | 12 Dec 2022 05:14 PM (IST)
FIFA World Cup : कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप से वापस आ रहे फैंस को कैमल फ्लू से बचना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने एक एडवाइजरी जारी करके इसकी जानकारी दी है.
फाइल फोटो
पहली बार कब आया था केस पहली बार 2012 में MERS वायरस का केस सऊदी अरब में आया था. यह एक श्वसन रोग है. यह भी एक तरह का कोरोना वायरस ही है. इसे COVID से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने आगे कहा कि मानव-से-मानव संचरण संभव है और मुख्य रूप से निकट संपर्क और स्वास्थ्य देखभाल सेटिंग्स में हुआ है.
Published at: 12 Dec 2022 05:14 PM (IST)