Bulgarian Baba Venga Predictions: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को कौन नहीं जानता. उन्होंने 12 साल की उम्र तक एक सामान्य जीवन जिया, लेकिन बाद में उन्होंने भविष्यवाणी करने में महारत हासिल की और दुनिया उन्हें "बाबा वेंगा" के नाम से जानने लगी. उनकी कई भविष्यवाणियां, जैसे अमेरिका का 9/11 हमला और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों का उदय, सच साबित हुई हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इन भविष्यवाणियों को कौन और कैसे डीकोड करता है? आइए जानते हैं इस रहस्यमयी पहलू के बारे में.
बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित हुई हैं. उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं, राजनीतिक घटनाओं और मानव जाति के भविष्य के बारे में सटीक भविष्यवाणियां की थीं. उन्होंने जो कहा, वो हमेशा सीधे और स्पष्ट नहीं होता था, बल्कि यह संकेतों और प्रतीकों के माध्यम से होता था. इसलिए इन भविष्यवाणियों को समझना और उनका सही अर्थ निकालना आसान नहीं था.
भविष्य में रोबोट की भूमिकाबाबा वेंगा ने एक भविष्यवाणी इंसानों के लिए की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि साल 2111 में इंसान रोबोट बनना शुरू हो जाएंगे. इसका मतलब ये भी है कि इंसानों की संख्या कम होती जाएगी और रोबोटो की संख्या बेहिसाब तरीके से बढ़ने लग जाएगी.
बता दें कि आज के समय में ही इंसान रोबोटिक फिल्ड में लगातार काम कर रहा है, जिसका नतीजा ये हुआ है कि आज के कई विकसित देश जैसे अमेरिका, चीन, जापान, समेत कई यूरोपीय देश रोबोट बनाने की होड़ में लगे हुए हैं. इस दौरान AI तकनीक का भी इस्तेमाल रोबोट बनाने में किया जा रहा है. उदाहरण के तौर पर चीन का स्टार1 (STAR1) दुनिया का सबसे तेज़ दौड़ने वाला रोबोट है. इसे रोबोटिक्स स्टार्टअप कंपनी रोबोट एरा ने बनाया है. यह रोबोट 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है. यह रोबोट 5.6 फ़ुट लंबा है और इसका वजन 64 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें: Baba Vanga Prediction: 20 सालों के भीतर इन देशों में होगा इस्लामिक रूल, देख लीजिए नाम, बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी