मेड-इन-इंडिया की हीरो साइकिल चलाते नज़र आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को साइकिल चलाने का काफी शौक है. मंगलवार को वह इंग्लैंड के नॉटिंघम के बीस्टन में कैनालसाइड हैरिटेज सेंटर में एक हीरो वाइकिंग प्रो साइकिल चलाते देखे गए.

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस फोटो में जॉनसन मेड इन इंडिया हीरो साइकिल चलाते दिख रहे हैं. दरअसल, जॉनसन ने ब्रिटेन में डिजाइन की गई हीरो साइकिल को चलाकर चलाकर एक नई GBP 2 बिलियन साइकलिंग और वॉकिंग ड्राइव को लॉन्च किया. यह कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए सरकार की मोटापा-रोधी रणनीति का हिस्सा है.
नॉटिंघम में साइकिल चलाते नज़र आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
56 साल के बोरिस जॉनसन को इंग्लैंड के नॉटिंघम हेरिटेज सेंटर में हीरो साइकिल चलाते देखा गया था. इस दौरान कोरोना को मात दे चुके जॉनसन ने कहा, 'फिट और स्वस्थ रहने, मोटापा कम करने और बीमारी के जोखिम से बचने के लिए साइकिल चलाना और पैदल चलना काफी उपयोगी है. इसकी स्वास्थ्य और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में बड़ी भूमिका है, लेकिन एक स्वस्थ और अधिक सक्रिय राष्ट्र का निर्माण करने के लिए हमें लोगों को दो पहियों की यात्रा करने का विश्वास दिलाने के लिए सही बुनियादी ढांचे, प्रशिक्षण और समर्थन की आवश्यकता है.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम बोरिस जॉनसन जो साइकिल चला रहे थे वो हीरो मोटर्स कंपनी के स्वामित्व वाली इंसिन्ट ब्रांड का हिस्सा है, जिसे मैनचेस्टर में बनाया गया है. हालांकि, इसकी मूल कंपनी हीरो साइकिल है. हीरो साइकिल्स ने वाइकिंग, रिडिक और राइडेल ब्रांड को अपने कब्जे में ले लिया है और इंसिनक्स नाम से दोबारा डिजाइन करके बाज़ार में उतारा है. कंपनी ने कहा कि इसकी इंसिक्योर रेंज में 75 साइकिल हैं और यह मैनचेस्टर में Hero Cycles Global Design Center (HGD) में तैयार की गईं हैं.
जॉनसन की नई साइकिल योजना को सक्रिय यात्रा को बढ़ाने के लिए "व्यापक, दीर्घकालिक दृष्टि" के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें हर बच्चे और वयस्क के लिए साइकिल प्रशिक्षण शामिल है. यह सार्वजनिक स्वास्थ्य इंग्लैंड (PHE) के नेतृत्व में एक नए "बेहतर स्वास्थ्य" अभियान के साथ आता है, जो लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने और घातक कोरोनावायरस सहित बीमारी से जोखिम को कम करने के लिए वजन कम करने के लिए कहता है.
यह भी पढ़ें-
Hajj 2020: इस बार सांकेतिक तौर पर हो रही है हज यात्रा, सिर्फ एक हजार लोगों को मिली है इजाज़त
कोरोना पर नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा, नौ दिन बाद मरीज से संक्रमण फैलने का खतरा नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















