ब्रिटेन की रहने वाली 35 वर्षीय विक्टोरिया थॉमस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसकी जिंदगी ही बदल गई. एक दिन जिम वर्कआउट सेशन के दौरान उनका दिल अचानक बंद हो गया. उस समय मौजूद लोगों ने CPR शुरू किया, एम्बुलेंस को बुलाया गया और 17 मिनट तक कोई हार्ट बीट शो नहीं कर रही थी. उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि दिल की धड़कन रुकने के बाद ऐसा लग रहा था कि मैं ऊपर तैर रही हूं और मेरा शरीर नीचे बेजान सा पड़ा है. विक्टोरिया का यह बयान उन पारंपरिक 'आफ्टरलाइफ एक्सपीरियंस' से अलग है.
विक्टोरिया थॉमस के हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद एम्बुलेंस के समय पर पहुंचने और CPR देने की वजह से जान बचाई जा सकी. डॉक्टर्स ने उन्हें बाद में पेसमेकर लगा दिया, जो भविष्य में किसी भी कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में ऑटोमेटिक तरीके से दिल को झटका देकर दोबारा चालू करने में आसानी हो. उनकी हालत गंभीर थी, लेकिन वो तीन दिन के कोमा के बाद होश में आईं और धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ हुआ.
विक्टोरिया थॉमस को हुई एक दुर्लभ बीमारीविक्टोरिया को जल्द ही पता चला कि उन्हें Danon Disease है, जो एक दुर्लभ जेनेटिक बीमारी, जिसमें दिल की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. दिल बहुत तेजी से खराब हो सकता है. कई मामलों में यह हार्ट फेलियर का कारण बनती है. गर्भावस्था के दौरान यह स्थिति और गंभीर हो गई. उनका दिल सिर्फ 11 फीसदी ही काम कर रहा था. डॉक्टर्स ने साफ कहा कि उनकी ज़िंदगी के कुछ ही महीने बचे हैं, अगर तुरंत हार्ट ट्रांसप्लांट न हुआ तो आप की लाइफ कुछ ही दिनों की है.
हार्ट ट्रांसप्लांट की तलाशकई महीनों की उम्मीद और निराशा के बाद अप्रैल 2023 में उन्हें एक उपयुक्त हार्ट डोनर मिला. यह एक जिंदगी बदल देने वाला पल था. सफलतापूर्वक विक्टोरिया का ऑपरेशन हुआ. इसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. उन्होंने कहा कि अब मैं दोबारा सांस ले पा रही हूं, दौड़ सकती हूं और अपने बच्चे को बड़े होते देख सकती हूं.
ये भी पढ़ें: पूर्वी कांगो में इस्लामिक स्टेट ने किया हमला! चर्च को बनाया निशाना, 38 से अधिक लोगों की मौत