ब्राजील: जेल में हुए दंगों में कम से कम 60 लोगों की मौत
एजेंसी | 03 Jan 2017 08:35 AM (IST)
रियो दि जेनेरो: ब्राजील के अमेजन क्षेत्र स्थित एक जेल में अलग-अलग गैंग्स के बीच हुए दंगों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. राज्य के जेल प्रशासन के प्रमुख पेद्रो फ्लोरेंसियो ने कहा, "दंगे शनिवार को अमेजन राज्यों की राजधानी मनाओस की जेल में हुए." उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी तक 60 लोगों की मौत हुई है.’’ ब्राजील की भीड़ भरी और खराब व्यवस्था वाली जेलों में दंगे होना आम बात है. न्याय मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के अंत तक करीब 6,22,000 लोग जेलों में बंद थे. इनमें से ज्यादातर अश्वेत पुरूष हैं.