अबू धाबी: एक हिंदू पुजारी ने एक समारोह में भारत के मित्र मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बारे में कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सहिष्णुता यूएई की आत्मा है और शहर में बनने वाले मंदिर अनूठी अनेकता में एकता और भाईचारे की मिसाल है.

मिडिल ईस्ट में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के प्रभारी साधु ब्रह्मा विहारी दास ने कहा, "एक विदेशी पत्रकार ने एक बार मुझसे पूछा था कि क्या यूएई में सहिष्णुता केवल दिखावटी है? बिल्कुल नहीं. ये सिर्फ त्वचा में नहीं समाई, बल्कि सहिष्णुता यूएई की आत्मा है."

संस्था मंदिर का निर्माण और प्रबंधन कर रही है. गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, वो अमीरात पैलेस में ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन ह्यूमन फ्रेटरनिटी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. विहारीदास ने कहा कि यूएई सहिष्णुता का एक अनूठा उदाहरण है.

उन्होंने कहा, "सहिष्णुता और मानव बिरादरी यहां केवल सुंदर शब्द या अर्थपूर्ण विचार या मूल्य नहीं हैं. यूएई में ये एक्शन हैं, कोई शब्द मांत्र नहीं. एक्शन का मतलब कि ये सच में मौजूद है. हम कविताएं लिखते हैं और सम्मेलन करते हैं, लेकिन जब तक वो एक्शन में नहीं हैं...बेमतलब हैं."

उन्होंने यूएई के सुल्तान शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर से मुलाकात के अपने अनुभव को भी साझा किया. इन्होंने मंदिर के लिए जमीन दान दी है.

ये भी देखें

मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड | 4 फरवरी 2019