पेशावर: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने पेशावर में 15 किलोग्राम वजनी बम को निष्क्रिय करके आतंकवादियों के हमला करने की योजना को आज विफल कर दिया है.


पेशावर और खबर एजेंसी की सीमा पर स्थित विदेशी वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध कारखानो बाजार में अज्ञात बदमाशों ने एक ठेले पर रिमोट नियंत्रित बम लगाया हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बम को निष्क्रिय किया.


पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑपरेशंस का कहना है कि एक लावारिस ठेले में बैटरी पड़ी होने की सूचना मिली थी. बम निरोधक दस्ते को तुरंत बम निष्क्रिय करने के लिए बुलाया गया.