Bolivia Bus Crash: बोलीविया के दक्षिणी हिस्से में शनिवार (1 मार्च) को एक भयानक सड़क हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब दो यात्री बसें आमने-सामने से टकरा गईं. दुर्घटना उयूनी और कोलचानी के बीच स्थित एक राजमार्ग पर तड़के हुई, जब एक बस गलत लेन में चली गई, जिससे यह हाल के वर्षों की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक बन गई.

पोटोसी विभागीय पुलिस कमांड के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, “इस घातक दुर्घटना में 39 लोग घायल हुए हैं और उयूनी शहर के चार अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है, जबकि 37 लोगों की मौत हो गई है.” इस हादसे में शामिल एक बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहां इस विकएंज ओरुरो कार्निवाल का आयोजन हो रहा था. यह फेस्टिवल लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है और इसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं.

पुलिस और बचाव कार्यदुर्घटनास्थल पर एक क्रेन के जरिए उस बस को पलटाया गया, जो सड़क पर पलट गई थी. पुलिस अधिकारी बस के मलबे से शवों को निकालकर कंबल से ढकते हुए देखे गए. अधिकारियों का कहना है कि वे पीड़ितों की पहचान करने और घायलों को मदद पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

तेज गति हो सकती है हादसे का कारणबोलीविया सरकार के मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि तेज गति इस हादसे का एक प्रमुख कारण हो सकती है. बताया जा रहा है कि एक बस अपोजिट लेन में चली गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ अधिकारियों ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके और पीड़ितों के परिवारों को सहायता दी जा सके.

ये भी पढ़ें: Airspace Breach: ट्रंप की सुरक्षा में सेंध! अमेरिकी राष्ट्रपति के रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे 3 एयरक्राफ्ट, सेना को भेजने पड़े F-16 फाइटर जेट