Body Gesture of Volodymyr Zelensky : अमेरिका के व्हाइट हाउस में शुक्रवार (28 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच हुई बहस दुनिया में हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई ट्रंप और जेलेंस्की के तीखी बहस के बारे में बात कर रहा है. लेकिन किसी ने यह ध्यान नहीं दिया कि इस बहस के दौरान जेलेंस्की अपने शब्दों के साथ-साथ अपने हाथों के इशारों से भी बात कर रहे थे.
जी हां.. बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट इनबाल होनिगमैन ने इस बात का खुलासा किया कि ट्रंप से बात करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने हाथों के इशारों से काफी कुछ कह रहे थे. इसके लिए उन्होंने शुक्रवार (28 फरवरी) को हुई दोनों नेताओं के बहस की वीडियो पर गौर से देखा और इस बात का खुलासा किया.
उल्लेखनीय है कि बहस के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को तृतीय विश्व युद्ध को लेकर जुआ खेलने का चेतावनी दी थी. वहीं, ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान जेलेंस्की के कपड़े भी खासे चर्चा का विषय बने रहे. लेकिन अधिकांश लोगों ने उनके हाथों के हाव-भाव पर ध्यान नहीं दिया, जिसके जरिए वह गुप्त रूप से अपनी बात कह रहे थे.
बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट ने क्या कहा?
ऑड्सपीडिया की ओर से लैडबाइबल (LADbible) से बात करते हुए इनबाल होनिगमैन ने बताया कि जब डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस के साथ जेलेंस्की की बहस चल रही थी तब उन्होंने जेलेंस्की की ओर से की गई एक दिलचस्प हाथ की हरकत देखी थी. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की बहस के दौरान बोलने में संघर्ष कर रहे थे. इस दौरान उन्हें हाथों से फिंगर पर्स का इशारा करते देखा.
उन्होंने यह भी कहा कि पूरी बहस के दौरान जेलेंस्की अपने व्यवहार में शांति बनाए रखने की कोशिश में अपने हाथों के इशारे से अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे थे.
जेलेंस्की के हाथ के इशारों के बारे में क्या बोली होनिगमैन
होनिगमैन ने कहा, “जेलेंस्की सख्त लहजे में बोल तो रहे थे, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज विनती करने वाली थी. जेलेंस्की ने इस दौरान थम फिस्ट बनाया था, जो कि एक डिप्लोमैटिक नेता के हाथ का इशारा है.” उन्होंने कहा, “जब मुट्ठी बहुत जोर से बंद होती है और मुट्ठी के ऊपर अंगुठा होता है तो वह नरम स्वभाव की ओर इशारा करता है. इसके बाद वह अपने हाथ को फिंगर पर्स की तरह बनाते हैं, जो कि समझाने की कोशिश को दर्शाता है. जेलेंस्की इस बहस के दौरान अपनी बात को ट्रंप और वेंस को समझाना चाहते हैं.”
यह भी पढ़ेंः व्हाइट हाउस में बहस के बाद जेलेंस्की ने शेयर किया पहला वीडियो, अमेरिका को लेकर कही बड़ी बात