Donald Trump On Reciprocal Tariffs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर दिया है. जब किसी देश को अन्य देश से एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पर समान टैरिफ चुकाना पड़ता है तो उसे रेसिपोकल टैरिफ कहा जाता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा कि, जो देश हम पर टैरिफ लगाएगा, हम उस पर टैरिफ लगाएंगे. भारत को लेकर ट्रंप ने कहा कि भारत में किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक शुल्क हैं. उन्होंने साफ कहा कि वो दूसरे देशों से उतना की टैरिफ लेंगे जितना अन्य देश अमेरिका से ले रहे हैं. 

'कोई भी देश शिकायत नहीं कर सकता'

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने व्यापारिक साझेदारों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिससे उनके फैलते वैश्विक व्यापार युद्ध में नए मोर्चे खुल गए हैं. ट्रंप ने कहा कि व्यापार के मामले में अमेरिकी सहयोगी अक्सर हमारे दुश्मनों से भी बदतर होते हैं. उन्होंने घोषणापत्र पर साइन करते हुए ओवल ऑफिस में कहा, "निष्पक्षता के उद्देश्य से मैंने निर्णय लिया है कि मैं पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा. यह सभी के लिए उचित है. कोई अन्य देश शिकायत नहीं कर सकता."

चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने किया था वादा

राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के समय डोनाल्ड ट्रंप ने जनता से वादा किया था कि वो टैरिफ के बदले टैरिफ लगाएंगे, जो बिल्कुल एक जैसी अमाउंट होगी. उदाहरण के लिए, अगर भारत अमेरिकी ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो अमेरिका भी भारत से ऑटोमोबाइल के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. इस बात की जानकारी नोमुरा की एक रिपोर्ट में दी गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को राजस्व बढ़ाने, व्यापार असंतुलन को दूर करने और अमेरिकी चिंताओं पर कार्रवाई करने के लिए दबाव डालने का एक तरीका बताया है. 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिलने से पहले किस पर भड़के ट्रंप, कहा- 'अमेरिका के लिए दुश्मनों से भी बदतर...'