बांग्लादेश ने दी भारत को धमकी! यूनुस सरकार के सलाहकार बोले- 'रद्द कर देंगे पहले के सभी समझौते'
Shiekh Hasina News: अंतरिम सलाहकार जहांगीर चौधरी ने कहा कि बैठक में भारतीय सुरक्षा बलों और नागरिकों की ओर से कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिकों के अपहरण और हिरासत में लिए जाने के मामलों को उठाया जाएगा.

Bangladesh-India Relations: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ भारत के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है. इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने शेख हसीना पर निशाना साधते हुए भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हसीना सरकार के दौरान भारत के साथ किए गए सभी "असमान समझौतों" की समीक्षा की जाएगी.
बांग्लादेश जल्द ही भारत के साथ सीमा सुरक्षा सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है. इस बैठक से पहले जहांगीर चौधरी ने बुधवार (29 जनवरी,2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर सीमा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप लगाया. ‘द ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी ने दावा किया, “भारतीय नागरिक फेंसेडिल (Phensedyl) नामक नशीली दवा का निर्माण कर बांग्लादेश में तस्करी कर रहे हैं. वे इसे दवा के रूप में पेश करते हैं, लेकिन वास्तव में यह एक ड्रग्स है.”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र के 150 गज के भीतर कोई भी गतिविधि दोनों देशों की आपसी सहमति से ही की जा सकती है. किसी एक देश की ओर से एकतरफा कार्रवाई करने का कोई प्रावधान नहीं है.
मंदिर और मस्जिद निर्माण के लिए दोनों देशों की सहमति जरूरी
चौधरी ने कहा कि अगर सीमा क्षेत्र में कोई मंदिर या मस्जिद बनाई जाती है तो इसके लिए भारत और बांग्लादेश दोनों की सहमति जरूरी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसी परियोजनाओं के लिए उचित सहमति सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा. सीमा सुरक्षा सम्मेलन के दौरान सीमा पर होने वाली घटनाओं, निहत्थे बांग्लादेशी नागरिकों पर गोलीबारी और सीमा पर हिंसा को रोकने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी.
बांग्लादेशी नागरिकों के अपहरण पर चिंता
जहांगीर चौधरी ने यह भी कहा कि बैठक में भारतीय सुरक्षा बलों और नागरिकों की ओर से कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिकों के अपहरण और हिरासत में लिए जाने के मामलों को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा, “सीमा उल्लंघन, अवैध घुसपैठ और भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों, हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी को रोकना हमारी प्राथमिकता होगी.”
जल बंटवारे और नदी विवाद पर चर्चा होगी
चौधरी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरने वाली नदियों में जल वितरण, जल निकासी, जल समझौतों और रहीमपुर नहर के मुहाने को फिर से खोलने जैसे मुद्दों पर भी सम्मेलन में चर्चा की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























