बांग्लादेश की दो बेगम: दोस्ती ने लोकतंत्र कायम किया, फिर दुश्मनी ने देश को अराजकता की आग में झोंका

राष्ट्रपति जिया उर रहमान की बेवा खालिदा जिया ने 1991 में पहली बार बांग्लादेश की सत्ता संभाली थी. वहीं राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी शेख हसीना साल 1996 में पहली बार बांग्लादेश की PM बनी थीं.

भारत के पड़ोसी बांग्लादेश को अपनी ही दो बेगमों की लड़ाई के बीच पिसते हुए करीब 33 साल बीत चुके हैं. बांग्लादेश में जो हुआ है उसकी सबसे बड़ी वजह इन्हीं दोनों बेगमों की लड़ाई है जिनमें से एक मारे गए

Related Articles