Bangladesh Ambassador Allegation On Muhammad Yunus: मोरक्को में बांग्लादेश के राजदूत हारुन अल रशीद ने मोहम्मद यूनुस पर कट्टरपंथियों का समर्थन करने और देश में अराजकता फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है. रशीद का कहना है कि यूनुस बांग्लादेश की धर्मनिरपेक्ष संरचना को तोड़ने और शेख हसीना की सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं.

हारुन अल रशीद ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बांग्लादेश आतंक और अराजकता की गिरफ्त में है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद यूनुस के शासन में कट्टरपंथियों को खुली छूट दी गई है और मीडिया को दबा दिया गया है, जिससे अत्याचार की खबरें सामने नहीं आ रही हैं. रशीद ने लिखा, 'यूनुस के नेतृत्व में कट्टरपंथी बांग्लादेश की धर्मनिरपेक्ष और सांस्कृतिक पहचान को नष्ट करने में लगे हैं. ये लोग संग्रहालयों, सूफी दरगाहों और हिंदू मंदिरों को नष्ट कर रहे हैं.'

महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

रशीद ने आरोप लगाया कि यूनुस के शासन के दौरान महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी संगठन जैसे हिजब-उत-तहरीर, इस्लामिक स्टेट और अल कायदा खुलेआम इस्लामी शासन की मांग कर रहे हैं और इन्हें यूनुस का समर्थन मिल रहा है. रशीद ने कहा कि शेख हसीना की सरकार को गिराने के प्रयासों के बाद से ही ये कट्टरपंथी देश के तानेबाने को कमजोर करने में लगे हैं और यूनुस भी इसमें उनका साथ दे रहे हैं.

धर्मनिरपेक्षता और सांस्कृतिक पहचान पर हमला 

हारुन अल रशीद ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश एक धर्मनिरपेक्ष देश के रूप में स्थापित हुआ था, लेकिन अब कट्टरपंथी इस पहचान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान और उनकी बेटी शेख हसीना दोनों ही चरमपंथियों के निशाने पर रहे हैं, और अब यूनुस भी इन्हें शह दे रहे हैं."

यूनुस का असली चेहरा आया सामने: रशीद 

रशीद ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद से मुहम्मद यूनुस ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. वह अब एक सुधारक नहीं बल्कि एक अत्याचारी शासक बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि शेख हसीना ने जिस बांग्लादेश का निर्माण किया था, यूनुस ने उसके खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील 

हारुन अल रशीद ने पश्चिमी देशों से अपील की है कि वे मुहम्मद यूनुस के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय बांग्लादेश में बढ़ती अराजकता और मानवाधिकार उल्लंघनों पर चुप है और इसे नजरअंदाज कर रहा है.

कौन हैं हारुन अल रशीद? 

हारुन अल रशीद को अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश का मोरक्को में राजदूत नियुक्त किया गया था. उन्होंने बांग्लादेश के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मिशनों में कनाडा, रोम, काहिरा, मैक्सिको सिटी और मैड्रिड जैसे देशों में सेवाएं दी हैं. उनकी हालिया टिप्पणी बांग्लादेश की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करती हैं.

ये भी पढ़ें: Muslim Population In 2050: 25 साल बाद दुनिया के इन देशों में कम हो जाएगी मुस्लिम आबादी, जानें भारत में कितना होगा बदलाव?