Bangladesh Terrorist Attacks: बांग्लादेश में आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है, और देश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज-जमान ने हाल ही में चेतावनी दी है कि अगले महीने देश में आतंकी हमले हो सकते हैं. उन्होंने कहा है कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर, अगले सप्ताह संभावित हमलों की आशंका है. जनरल वकार ने ढाका में वरिष्ठ सेना कमांडरों के साथ बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और सतर्कता बढ़ाने का आह्वान किया. यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब देश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं.

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों की ओर से अल्पसंख्यकों विशेष रूप से हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच जनरल वकार ने इस गंभीर स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश में अपराध दर पिछले वर्षों के समान है, लेकिन बढ़ती हिंसा लोगों में भय पैदा कर रही है. इसके अलावा, अमेरिकी सीनेटरों के साथ हुई बैठक में भी बांग्लादेश में बढ़ते चरमपंथ को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी. आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता है.

अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसाबांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से कट्टरपंथी समूहों द्वारा अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल अगस्त के बाद से सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया गया. भारत ने भी इस हिंसा पर अपनी चिंता जाहिर की है. बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने हिंसा रोकने की बात कही थी, लेकिन आठ महीने बाद भी यह घटनाएं जारी हैं.

भारत से पहुंची चावल की खेप  इस बीच भारत से 11,500 टन उबले चावल की खेप बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह पर पहुंची है. यह खेप भारत और बांग्लादेश के बीच 450,000 टन उबले चावल आयात के अनुबंध के तहत आई है. बांग्लादेश सरकार ने इस डील के तहत 9 पैकेजों में चावल आयात किया है, जिसमें से 285,759 टन पहले ही पहुंच चुके हैं और बाकी खेप आने वाली है.