Bangladesh Army Chief: बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने ढाका इंटरनेशनल मैराथन 2025 के दौरान अपने भाषण में देश में शांति और स्थिरता की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एक मजबूत और स्वस्थ आबादी देश के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होगी. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बांग्लादेश में राजनीतिक उथलपुथल मची हुई है.

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक जनरल वकार ने ढाका इंटरनेशनल मैराथन में हिस्सा लेने के बाद स्वास्थ्य, खेल और युवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला. इस मैराथन में 10 देशों के 10,000 धावकों ने हिस्सा लिया, जो बांग्लादेश का सबसे बड़ा मैराथन है. उन्होंने कहा कि मैराथन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने से समाज स्वस्थ और सशक्त बनेगा.

स्थिरता पर जनरल वकार का बयानजनरल वकार ने अपने बयान में देश में शांति और स्थायित्व की अपील की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए शांति महत्वपूर्ण है. लगातार उथलपुथल से देश के युवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए राष्ट्रीय सहमति और सुलह का माहौल बनाना जरूरी है.

भारत से संबंधों पर जनरल वकार-उज-जमां की रायभारत और बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर चर्चा करते हुए जनरल वकार ने कहा कि भारत बांग्लादेश के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ोसी है. उन्होंने कहा, "हम कई मामलों में भारत पर निर्भर हैं, और भारत भी हमसे सुविधाएं लेता है. इसलिए दोनों देशों को अच्छे संबंध बनाए रखना चाहिए और अपने सुरक्षा हितों का ध्यान रखना चाहिए."

जनरल वकार ने यह भी कहा कि बांग्लादेश अपने किसी पड़ोसी देश के खिलाफ कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगा जो उनके रणनीतिक हितों के खिलाफ हो. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ सद्भाव बनाए रखने के पक्षधर हैं और उम्मीद करते हैं कि भारत भी बांग्लादेश के हितों का ध्यान रखेगा. दोनों देशों को एक-दूसरे के आर्थिक, सुरक्षा और रणनीतिक हितों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

राजनीतिक उथलपुथल और सेना का दृष्टिकोणहाल के महीनों में बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. सेना प्रमुख के बयान को बांग्लादेश में स्थिरता बनाए रखने और अर्थव्यवस्था को सही दिशा में आगे बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा सकता है. सेना ने हमेशा देश में शांति बनाए रखने के लिए स्थिरता और सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया है, और जनरल वकार का यह बयान उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Champions Trophy 2025: 'अगर बखेड़ा खड़ा किया तो...', चैंपियन ट्रॉफी से पहले PAK सरकार ने इमरान खान की पार्टी को चेताया