Covid Positives Found on Cruise Ship: कार्निवल (Carnival) कंपनी के क्रूज शिप मैजेस्टिक प्रिंसेस (Majestic Princess Cruise Ship) पर 800 यात्रियों के कोरोना (Covid 19) संक्रमित (Corona Positive) पाए जाने पर शनिवार (12 नवंबर) को इसे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में रोक दिया गया. जहाज 3,300 यात्रियों और 1,300 चालक दल के सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) से रवाना हुआ था, जिसे शनिवार की सुबह सिडनी के बंदरगाह पर खड़ा किया गया. 

सिडनी ऑस्ट्र्लिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) की राजधानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने जहाज को सिडनी में खड़ा किए जाने की पुष्टि की है.

2020 में भी न्यू साउथ वेल्स में ही रूबी प्रिंसेज जहाज (Ruby Princess Cruise Ship) पर कोरोना विस्फोट हुआ था, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी और 900 लोग संक्रमित पाए गए थे. 

ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री ने यह कहा

फिलहाल राज्य की स्वाथ्य एजेंसी ने कोविड प्रकोप को 'टियर 3' स्तर का खतरा बताया है और तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका जताई है. ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री क्लेयर ओ नील (Clare O’Neil) ने लोगों को फिर से आश्वस्त किया कि कोविड से निपटने के प्रयाप्त प्रबंध किए गए हैं. क्लेयर ओ नील ने कहा कि अधिकारियों ने रूबी प्रिंसेज मामले को देखते हुए नियमित कोविड प्रोटोकॉल बनाए और न्यू साउथ वेल्स स्वास्थ्य एजेंसी यह निर्धारित करने का बीड़ा उठाएगी कि यात्रियों को मैजेस्टिक प्रिंसेस से मामले दर मामले के आधार पर कैसे उतारा जाए.

क्रूज शिप कंपनी ने क्या कहा?

न्यू साउथ वेल्स स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, कार्निवल कॉर्पोरेशन एंड पीएलसी कंपनी की ऑस्ट्रेलिया इकाई ने कहा कि कोविड यात्रियों को जहाज पर क्वारंटीन कर दिया गया था और चिकित्सा कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं. एजेंसी ने कहा कि वह क्रूज शिप स्टाफ के साथ काम कर रही है ताकि यात्रियों और क्रू मेंबर्स के स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके.

कार्निवल ऑस्ट्रेलिया की अध्यक्ष मार्गरेट फिट्जजेराल्ड (Marguerite Fitzgerald) ने बीबीसी को बताया कि ज्यादातर मामलों का पता तब चला जब क्रूज ने 12 दिनों की यात्रा के आधे रास्ते को पूरा कर लिया. फिट्जजेराल्ड ने कहा कि ज्यादातर मामले या तो एसिंप्टोमैटिक या मामूली सिंप्टोमैटिक थे. उन्होंने यह भी बताया कि एक बार जब कार्निवल में कोविड के मामलों की संख्या बढ़ गई थी तो अतिरिक्त प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए थे. जहाज यहां से मेलबर्न के लिए प्रस्थान करेगा. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इस हफ्ते जानकारी दी कि कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट एक्सबीबी का सामुदायिक संक्रमण देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- US Midterm Elections: अमेरिका में बाइडेन की एक और बड़ी जीत, चुनाव नतीजों के बाद सीनेट पर डेमोक्रेट्स का कब्जा