Seaplane Crash in Australia : ऑस्ट्रेलिया के टूरिस्ट आईलैंड रॉटनेस्ट से एक सीप्लेन उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 3 यात्रियों की मौत हो गई है जो स्विस और डेनिश पर्यटक थे. वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि रॉसनेस्ट द्वीप पर मंगलवार (7 जनवरी) को दोपहर में सेसना 208 कैरावान हादसे का शिकार हो गया जिसमें कुल सात लोग सवार थे.

Continues below advertisement

स्वान रिवर सीप्लेन्स का था विमान

हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान स्वान रिवर सीप्लेन्स का था, जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अपने मुख्यालय पर्थ लौट रहा था. यह रोटनेस्ट द्वीप से लगभग 30 किलोमीटर पूर्व में स्थित है, जिसे स्थानीय तौर पर वाजेमुप नाम से भी जाना जाता है.

Continues below advertisement

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रोजर कुक ने बताया कि मृतकों में 65 वर्षीय स्विस महिला, 60 वर्षीय डेनिश पुरुष और पर्थ के 34 वर्षीय पायलट शामिल हैं. वहीं, 63 वर्षीय स्विस पुरुष और 58 वर्षीय डेनिश महिला और एक पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई कपल जिसमें 65 वर्षीय महिला और 63 वर्षीय पुरुष शामिल हैं उन्हे दुर्घटना में बचा लिया गया है. 

कुक ने आगे कहा, “सीप्लेन दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है.” उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें है कि विमान द्वीप के पश्चिमी हिस्से में खाड़ी में घूसने के दौरान एक चट्टान से टकराया था, हालांकि अब तक देखे गए वीडियो से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पुलिस आयुक्त कॉल ब्लैंच ने कहा, “दुर्घटना में बचाए गए किसी भी यात्री को जानलेवा चोट नहीं आई है.” उन्होंने कहा, “तीन घायल लोगों को पर्थ के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.”

ब्लैंच ने आगे कहा कि पुलिस के गोताखोरों ने मंगलवार की रात को 8 मीटर गहरे पानी से दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को बरामद किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने इस दुर्घटना को भयानक बताया है और मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है.

यह भी पढ़ेंः लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग, हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर, राष्ट्रपति बाइडेन ने आर्थिक मदद की घोषणा की