एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद अभी तक ट्रॉफी टीम को नहीं मिल सकती है. एशियन क्रिकेट काउंसिल की चीफ और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी, लेकिन इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. अब नकवी ने ट्रॉफी देने के लिए नई डिमांड रखी है.

Continues below advertisement

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया पहले ही एसीसी को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उसकी तरफ से ट्रॉफी को लेकर किसी तरह का जवाब नहीं आया. बीसीसीआई चाहती है कि ट्रॉफी और मेडल्स दुबई स्थित एसीसी के ऑफिस में भेजे जाएं, जहां से उसे ले लेगी. नकवी की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया. 

नौटंकीबाज नकवी की नई डिमांड

Continues below advertisement

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नकवी ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की ट्रॉफी को लेकर की गई अपील को नहीं माना है. नकवी का कहना है कि ट्रॉफी के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद एसीसी ऑफिस आना होगा.   

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 तीन मैच खेले गए, लेकिन पाक टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. अहम बात यह भी है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया. पाकिस्तान दुनिया के सामने घनघोर बेइज्जती हो गई. इसके बाद बची हुई कसर फाइनल के बाद पूरी हो गई. कप्तान सूर्या ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

तो क्या आईसीसी तक पहुंचेगी बात

मोहसिन नकवी फाइनल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के मेडल और ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए. ट्रॉफी भारतीय खिलाड़ियों को कैसे मिलेगी, इसका अभी तक फैसला नहीं हो सका है. अगर आसानी से बात नहीं बनी तो बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी तक पहुंचा सकती है.