नई दिल्ली: जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने चिंता जाहिर की है कि सर्दियों के मौसम में देश में कोरोना संक्रमण बढ़ेगा. संसद में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त सब कुछ दांव पर लगा हुआ है.


अंगेला मैर्केल ने चेताते हुए कहा है कि सर्दियों में हर दिन औसतन 19,200 नए मामले दर्ज हुआ करेंगे. फिलहाल जर्मनी में रोजाना लगभग दो हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कहा जा सकता है.

मार्केल ने कहा कि इस वक्त सब कुछ दाव पर लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि जो भी हमने हासिल किया है पिछले कुछ महीनों में ऐसा नहीं होने दे सकते कि सबकुछ बर्बाद हो जाए और अस्पताल में फिर वही हालात हो जाएं.हम सब यही चाहते हैं कि देश में दूसरी लहर ना आ सके और हम ऐसा करने की हालत में हैं.

उन्होंने कहा,'' "यह एक बेहद लंबी राह है. हम अब भी महामारी के अंत तक नहीं पहुंचे हैं. सर्दियों में हमें मुश्किल समय का सामना करना है. इसलिए मैं आप सब से यह अपील करना चाहती हूं कि आने वाले समय में नियमों का पालन करते रहें.''