Amir Hamza Lashkar-e-Taiba: हाफिज सईद का करीबी और भारत का बड़ा दुश्मन आमिर हमजा अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा है. आमिर हमजा देश में आतंकी हमले की साजिश रह चुका है, लेकिन अब वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. आतंकी हमजा लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर है. वह भारत के साथ-साथ अमेरिका का भी बड़ा दुश्मन है. अमेरिका ने हमजा को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था.

हमजा को लेकर अहम खबर सामने आई है. हमजा बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे लाहौर के मिलिट्री हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. हमजा अपने ही घर पर था और इसके बाद अस्पताल पहुंच गया. वह कैसे घायल हुआ, इसको लेकर जानकारी नहीं मिल सकी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि हमजा को गोलियों से भून दिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

भारत का बड़ा दुश्मन और हाफिज सईद का करीबी है हमजा

हमजा 2000 के करीब भारत में काफी एक्टिव था. उसने 2005 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर में हमले की साजिश रची थी. हमजा को आतंकी हाफिज सईद का करीबी भी माना जाता है. अहम बात यह है कि उसे 2012 में अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था. वह मूल रूप से पाकिस्तान स्थित पंजाब के गुजरांवाला का रहने वाला है. 

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद खौफ में हैं आतंकी

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके तहत उसने पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इस दौरान कई आतंकी मारे गए, लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तानी आर्मी एक्टिव हो गई. उसने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की. भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया, फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. हालांकि भारत और पाक के बीच अभी भी तनाव की स्थिति है.