America Praises PM Modi: व्हाइट हाउस (White House) ने मंगलवार को कहा कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को जो संदेश दिया वह उस “सिद्धांत पर आधारित बयान” है, जिसे वह सही और उचित मानते हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका (America) इसका स्वागत करता है.


पिछले हफ्ते संपन्न शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के इतर उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के दौरान मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से कहा था, “आज का दौर युद्ध का दौर नहीं है और मैं फोन पर आपसे इस पर बात कर चुका हूं.” इस पर पुतिन ने मोदी से कहा था कि वह यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत की चिंताओं से अवगत हैं और रूस इसे जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.


दुनिया का हर देश दे ऐसा ही संदेश- यूएस


सुलिवन ने कहा कि वे दुनिया के हर देश को ऐसा करते हुए देखना चाहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि रूस को एक स्पष्ट और अचूक संदेश भेजना उस क्षेत्र में शांति पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है और हम चाहते हैं कि दुनिया का हर देश ऐसा करे. वे चाहें तो इसे सार्वजनिक रूप से कर सकते हैं. वे चाहें तो इसे निजी तौर पर कर सकते हैं.


पीएम मोदी के बयान को अमेरिका ने माना सही


मोदी (Narendra Modi) की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (America NSA) जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस (White House) में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जो कहा वह उस “सिद्धांत पर आधारित एक बयान है जिसे वह (मोदी) सही व उचित मानते हैं तथा अमेरिका (America) इसका स्वागत करता है.'' सुलिवन ने कहा कि भारतीय नेता की यह टिप्पणी सराहनीय है, जिससे रूस को यह संदेश दिया गया है कि अब युद्ध (War) समाप्त होने का समय आ गया है.


ये भी पढ़ें: Ukraine Russia War: यूक्रेन के लुहांस्क-डोनेट्स्क को रूस में मिलाने के लिए इस तारीख से होगा जनमत संग्रह, क्या कह रहे हैं नेता?


ये भी पढ़ें: जब दुनिया के ताकतवर नेता पुतिन के सामने PM मोदी ने कहा- 'आज का युग युद्ध का नहीं', रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन पर देना पड़ा जवाब