वाशिंगटनः अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को कहा कि भारत अमेरिका का बड़ा साझेदार है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ सीमा पर टकराव समेत कई मुद्दों पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी अक्सर बातचीत होती रहती है.


पोम्पिओ ने कहा, ‘‘भारत एक बड़ा साझेदार है. वे हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी हैं. मेरे समकक्ष विदेश मंत्री के साथ मेरा बड़ा अच्छा संबंध है. विभिन्न मुद्दों पर हमारी अक्सर बातचीत होती है. चीन के साथ लगती सीमा पर टकराव के संबंध में भी हमारे बीच चर्चा हुई. चीनी दूरसंचार ढांचे से वहां पैदा होने वाले खतरे को लेकर भी हमारी बातचीत हुई.’’


पोम्पिओ ने कई सारे चीनी एप पर पाबंदी लगाने के भारत के फैसले का भी हवाला दिया. गौरतलब है कि भारत ने पिछले महीने टिक टॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था.


अमेरिका के एनएसए ने भी चीन पर लगाए थे जासूसी के  आरोप


अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने भी मंगलवार को फॉक्स न्यूज रेडियो को एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत जैसे देशों के टिक टॉक जैसे मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाने से चीन के निगरानी कार्य से एक बड़ा टूल हट जाता है. उन्होंने कहा था कि ट्रम्प प्रशासन, टिक टॉक, वीचैट और कुछ अन्य एप को बहुत ही गंभीरता से चैक कर रहा है.


टिक टॉक जैसे एप्लिकेशन द्वारा उत्पन्न खतरों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "भारत ने उन ऐप्स पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया है. यदि वे भारत और  अमेरिका और कुछ पश्चिमी यूरोपीय देशों को खो देते हैं तो जासूसी के काम या सीसीपी (चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी) के निगरानी कार्य से एक बड़ा टूल दूर हो जाता है.


यह भी पढ़ें-


यूपी: बोर्ड परीक्षा में 8 लाख बच्चे हिंदी में फेल, विशेषज्ञों ने जताई चिंता


भारत-चीन विवाद: लद्दाख में फिंगर एरिया से पीछे नहीं हट रहा है चीन- सूत्र