US On India-Pakistan: अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा संवाद का समर्थन करता है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जैसा कि हम लंबे समय से कहते रहे हैं, हम भारत और पाकिस्तान के बीच चिंताजनक मुद्दों पर सीधे संवाद का समर्थन करते हैं. हमारा लंबे समय से यही रुख रहा है.

अमेरिकी अधिकारी ने कहा भारत कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है. हालांकि, इसके लिए आतंक मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है.

पाकिस्तान के PM का बयानअमेरिकी सरकार के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से सभी गंभीर और लंबित मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ बातचीत करने की पेशकश के दो दिन बाद आई है. अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार (2 अगस्त) को अपने डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, यह लंबे समय से हमारी स्थिति रही है हम भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का समर्थन करें.

हालांकि, हाल ही में पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, जब तक सीमा पार आतंकवाद की नीति खत्म नहीं की जाती तब तक भारत के लिए पड़ोसी देश के साथ सामान्य संबंध रखना संभव नहीं है. उन्होंने जून में कहा था- हम आतंकवाद को सामान्य बनाने की इजाजत नहीं दे सकते. हम इसे पाकिस्तान के साथ चर्चा में शामिल होने का आधार नहीं बनने दे सकते.

जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने के 4 सालपाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध अगस्त 2019 से तनावपूर्ण हैं जब भारत ने जम्मू कश्मीर की विशेष स्थिति को बदल दिया और आर्टिकल 370 व 35 ए को निरस्त कर दिया. इस पर भारत ने हमेशा कहा है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा देश का हिस्सा था है और रहेगा. इस साल 2023 में 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने के पूरे 4 साल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Niger Military Coup: नाइजर में तख्तापलट के बीच US का बड़ा फैसला, नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी